ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Midtown Club महासचिव के लिए त्रिकोणीय, कोषाध्यक्ष, उपमहासचिव पर सीधी टक्कर

बंगाल मिरर, एस सिहं, बर्नपुर : बर्नपुर मिडटाउन क्लब के वर्ष 2023-25 की कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। 26 मार्च को होने वाले इस चुनाव को लेकर क्लब सदस्यों के साथ उम्मीदवारों में गहमा-गहमी का माहौल है। चुनाव को लेकर नामांकन करने की प्रक्रिया के साथ स्क्रूटनी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। वहीं रविवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि थी। जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करर दी गई है। वर्ष 2023-25 के कार्यकारिणी कमेटी के कुल 13 पदों के लिये फिलहाल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। कुल 13 पदों में महासचिव, सहायक महासचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव, मनोरंजन सचिव, खेल सचिव, / लाइब्रेरी सचिव, फूड एंड बेवरेज सचिव तथा 5 कमेटी सदस्यों के पद शामिल हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिये चुनाव अधिकारी सरोज बनर्जी व उनकी टीम को दायित्व सौंपा गया है।

file photo

नामांकन वापसी के बाद मनोरंजन सचिव पर ओम प्रकाश पासवान, लाइब्रेरी सचिव पर राजीव कुमार, खेल सचिव के लिए राजेंद्र सिंह निर्विरोध विजेता घोषित हो चुके है। वहीं इस बार महासचिव पद पर त्रिकोणीय लड़ाई है। निवर्तमान सचिव श्रीकांत साह के सामने संजय सिंह और गोपाल मंडल हैं। कोषाध्यक्ष पद पर विवेकानंद कुमार की सीधी भिड़ंत चंदन तिवारी से है। उपमहासचिव पद पर प्रदीप साह और अचिंत्य माझी में आमने-सामने की टक्कर है। कुल 375 मतदाता है। जो इन प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार भी तेज कर दिया है।

देखें किस पद पर किससे है टक्कर

महासचिव पद के लिए
श्रीकांत शाह
संजय सिंह
गोपाल मंडल
उपमहासचिव के लिए
अचिंत्य माझी
प्रदीप शाह
कोषाध्यक्ष के लिए
विवेकानंद कुमार
चंदन तिवारी
सांस्कृतिक सचिव के लिए
मानस नायक
सुब्रत कोर
खाद्य सचिव
गौरव रंजन
अमित कुमार सिंह
5 साधारण कमिटी सदस्य के लिए कुल 6 उम्मीदवार है
राजेश कुमार
नीतीश कुमार
फ्रैंकलिन इक्का
मोहम्मद सहबजन
नवीन बाउरी
अमरनाथ यादव

Leave a Reply