ASANSOL

Indian Railway : आग लगते ही बजने लगेगा सायरन, कोचों में लगेगा फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम

बंगाल मिरर, आसनसोल  : IndianRailway : आग लगते ही बजने लगेगा सायरन, कोचों में लगेगा फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम। ट्रेन में दुर्भाग्यवश आग लगती है तो इसकी जानकारी यात्रियों समेत ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों को आसानी से मिल जायेगी। इससे आग लगने पर इसे फैलने से रोका जा सकेगा। रेलवे सभी कोचों में इसके लिए विशेष उपकरण लगा रही है। यहीं नहीं स्विच दबाते ही यह उपकरण सक्रिय होकर आग पर काबू भी पायेगा।

आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिविजन मेकेनिकल इंजीनियर अविनाश प्रकाश ने बताया कि पावर कार एवं पेंट्रीकार, कोचों में यह सिस्टम लगाया जाना है। अब तक यह सिस्टम कुछ ट्रेनों में लगाया जा चुका है, शेष में लगाया जा रहा है। इसके लगने से सुरक्षा एवं संरक्षा और सुदृढ़ हो सकेगी फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम बहुत सारे ऐसे गाडी हैं जो हम लोगों की आसनसोल से रवाना होती है वह सब ट्रेनों पर भी यह सिस्टम को लगा दिया गया है और भी कुछ ऐसे गाड़ी है उस पर भी लगाया जा रहा है लिलुआ वर्कशॉप में भी यह कार्य चल रहा है यह सिस्टम लगाने से आग की दुर्घटना से बचने के लिए यह सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है

ट्रेनों के कोच में आग लगते ही सायरन बजने लगेगा। यही नहीं, स्विच दबाते ही अग्निशमन यंत्र आग को बुझा देगा। इसके लिए कोचों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम लगाया जाएगा।फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम सिर्फ लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच, पेंट्रीकार एवं पॉवरकार में लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के तहत एस्पीरेशन टाइप फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, पीएलसी पैसेंजर अलार्म बजर आदि कोचों में लगाए जाते हैं। जो आग लगने से कुछ समय पहले ही यात्रियों को सतर्क करते हैं। साथ ही आग बुझाने का कार्य भी करते हैं। सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, PLC पैसेंजर अलार्म बजर आदि कोचों में लगाए जाते हैं। जो आग लगने से कुछ समय पहले ही यात्रियों को सतर्क करते हैं। साथ ही आग बुझाने का कार्य भी करते



Leave a Reply