ASANSOLधर्म-अध्यात्म

महराणी स्थान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज मुर्गाशाल स्थित महराणी स्थान मंदिर से 500 महिलाओं ने गाजा बाजा के साथ माता का जयकारा नारा लगाते हुए कलश यात्रा निकाला । कलश यात्रा महराणी मंदिर से दुर्गा मंदिर जीटी रोड़ होते हुए मुर्गा शाल का भ्रमण करते हुए मंदिर लौट गया । इस कलश यात्रा ने चारों ओर भक्तीमय माहौल बना दिया था । सभी महिलाओं ने लाल या पीला रंग की साड़ी पहन कर कलश यात्रा को और भी आकर्षक बना दिया था ।

सभी भक्तों में एक उल्लास देखने को मिल रहा था । कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए शम्भू नाथ झा , अमित देता , विनोद पलाहा , राजेश भगत , जीतू शर्मा , रवि सखुजा , बाबी , कृष्णेन्दू तिवारी , यादव जी ने अहम भूमिका निभाई । आज ही रात मंदिर में जागरण का कार्यक्रम है ।

Leave a Reply