ASANSOL

ADPC : 4 फांड़ी प्रभारी समेत 13 एसआई का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC : 4 फांड़ी प्रभारी समेत 13 एसआई का तबादला। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चार फांड़ी प्रभारी समेत 13 सब इंस्पेक्टरों का तबादले का निर्देश जारी किया गया है। सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी राजीव भट्टाचार्या बनाये गये हैं, अजय बाग को सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी से रानीगंज थाना में भेजा गया है। जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी प्रभारी करतार सिंह को सिटी सेंटर फांड़ी प्रभारी बनाया गया है।

वहीं उत्पल घोषाल को सिटी सेंटर फांड़ी प्रभारी से  दुर्गापुर थाना में भेजा गया है। बिजन समाद्दार को डीडी से हटाकर मलानदिघी फांड़ी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुद्धदेव गाईन को मलानदिघी फांड़ी प्रभारी से हटाकर फरीदपुर थाना में भेजा गया है।  डीडी से ही सुशोभन बनर्जी को जहांगिरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

देंखे सब इंस्पेक्टरों की सूची

Leave a Reply