Indian Bank द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न सहायता सामग्री प्रदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत इंडियन बैंक आसनसोल जोन द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न सहायता सामग्री प्रदान की गई। आसनसोल में बैंक द्वारा सीएसआर के तहत शुक्रवार को आरके मिशन आइटीआइ में वाटर फिल्टर, आसनसोल आनंदम में फ्रिज एवं प्रिंटर तथा बर्नपुर चेशायर होम में भी कुछ सामग्री दी। इसके अलावा पुरुलिया के अपना घर आश्रम को इन्वर्टर, पूर्व बर्द्धमान के गुरुनानक एसपी स्कूल तथा श्री हरिभजन प्राइमरी स्कूल को वाटर प्यूरिफायर दिया। मौके पर बैंक के अधिकारी मौजूद थे। आसनसोल जोन के अधीन पांच जिलों की 91 शाखाएं हैं।

riju advt

One thought on “Indian Bank द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न सहायता सामग्री प्रदान

  • April 29, 2023 at 4:06 PM
    Permalink

    Superb gesture by Indian Bank and staff

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *