ASANSOL

Asansol : हा‌‌करों के पुनर्वास की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया गया इससे पहले आसनसोल बस स्टैंड से शुरू होकर आसनसोल नगर निगम तक कांग्रेस की तरफ से एक रैली निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे यहां पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती प्रसनजीत पुईतुंडि शाह आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थन गण उपस्थित थे इसके उपरांत आसनसोल नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने कांग्रेस की तरफ से एक सभा की गई जिसमें देवेश चक्रवर्ती सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने आसनसोल नगर निगम द्वारा हाल ही में शहर में जो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था उसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वह अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं है और न ही शहर के सौंदर्यीकरण करने के खिलाफ है लेकिन जिस तरह से गरीब दुकानदारों को बिना पुनर्वास के हटाया गया इस नीति के खिलाफ है शाह आलम ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार चल रही है ठीक उसी तरह आसनसोल नगर निगम के मेयर बुलडोजर मेयर बन गए हैं उन्होंने कहा कि आज इसी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द जिन दुकानदारों की दुकानें हटाई गई हैं उनके साथ और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर रविंद्र भवन में आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक बैठक की जाएगी और उस बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में अवैध दुकानदारों को हटाने और उन्हें पुनर्वास देने के विषय पर चर्चा होगी उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तो आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा

वहीं इस मुद्दे पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने मीडिया के जरिए फुटपाथ के सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जिन को भी हटाया जा रहा है उनको पुनर्वास दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि शुरुआत गिरजा मोर इलाके से हुई है लेकिन यह अभियान पूरे शहर में चलेगा और हटन रोड बस्तीन बाजार सहित जहां भी अवैध अतिक्रमण है या फुटपाथ पर अतिक्रमण करके दुकाने लगाई गई हैं उनको हटाया जाएगा उन्होंने ऐसे दुकानदारों से अपील की कि वह खुद ही अपनी दुकानें हटा लें उन्होंने आश्वस्त किया कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से सभी को पुनर्वास किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर पहले आसनसोल नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें गाड़ुई नदी के साफ-सफाई को लेकर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि इस साल भी बारिश के आने से पहले नदी की साफ सफाई की जाएगी ताकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *