ASANSOL

महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा के जन्मदिन पर जरूरतमंदों की सेवा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा के 70 वर्ष पूरे होने पर उनका जन्मदिन समिति के मनीष भगत और अभिषेक वर्मन के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर आसनसोल के 7 पंडितों ने पहले पूजा अर्चना कर अरुण शर्मा के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना किया।

उसके बाद केक काटकर उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया गया। साथ ही साथ जन्मदिन के मौके पर सैकड़ों गरीब और जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। मौके पर निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, अरुण शास्त्री, सुभाष शर्मा, सुदीप अग्रवाल, संजय शर्मा, रौनक जालान सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply