ASANSOL

आसनसोल के माध्यमिक टॉपर को टीएमसी ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल में कल माध्यमिक का परीक्षा फल घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं में कहीं खुशी कहीं गम देखी गई। पश्चिम बर्दवान जिले के कोई भी छात्र टॉप टेन में जगह नहीं बना पाए। इसके बावजूद भी छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिले के टॉप टेन में आसनसोल रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्र हिमानीस विश्वास को जिले में दूसरा एवं आसनसोल सबडिवीजन में पहला स्थान मिला है। आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 तरफ से ब्लॉक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में हिमानीस विश्वास को उनके घर मोहिशीला में जाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेयर परिषद के सदस्य मानस दास ब्लॉक 2 के उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ब्लॉक 1के उपाध्यक्ष भानु बॉस मनोज रजक और तृणमूल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुरदास चटर्जी ने छात्र को उत्तरीय, पुष्पगुच्छ, मानपत्र और मिठाई देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चटर्जी ने कहा कि हम लोग इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हिमानीस ने आसनसोल का मान बढ़ाया है जिस पर हम सब को गर्व है। जीवन में तरक्की करें और अपने मां-बाप गुरुजन एवं आसनसोल का नाम ऊंचा करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या होने पर वह हमसे आकर मिल सकते हैं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उनके पिताजी ने कहा कि काफी कठिन परिश्रम करके एवं काफी दिक्कतों का सामना करके मेरे बेटे ने मुकाम पाया है। उन्होंने गुरुदास चटर्जी एवं सभी सदस्यों को मिठाई खिलाकर विदा किया एवं आभार जताया।

Leave a Reply