ASANSOL

Asansol : माध्यमिक में जिले के 74.15 फीसदी परीक्षार्थी हुए सफल

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Madhyamik Result 2023 of Asansol ) राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। पश्चिम बर्द्धमान जिले की सफलता 74.15 प्रतिशत रही। जिले में इस वर्ष कुल 20312 नियमित परीक्षार्थी थी, इसमें 9460 छात्र तथा 10852 छात्रायें थी। इसमें से 9457 छात्र और 10848 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, यानि कुल 20305 नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से छात्रों में 82.24 तथा छात्राओं में 78.52 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए।

आर्य समाज संचालित स्कूलों का प्रदर्शन सराहनीय

आर्य समाज संचालित स्कूलों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। आर्य कन्या उच्च विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां से कुल 97 छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी सफल हुईं। दो को स्टार अंक प्राप्त हुए। 7 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। रिया कुमारी रजक 549 अंकों के साथ स्कूल टापर रही। अंजलि कुमारी यादव 527 तथा काजल दास 495 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला ठाकुर ने छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल के 146 में 143 परीक्षार्थी सफल हुए। मनीष कुमार राउत 578 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। हर्ष बरनवाल 520, तनवीर आलम 488 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाध्यापक यूके सिंह ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया। वहीं दयानंद विद्यालय से कुल 124 ने परीक्षा दी थी। इसमें सभी सफल हुए स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। चार विद्यार्थियों को स्टार अंक तथा आठ प्रथम श्रेणी से सफल हुए। स्कूल टापर क्रमश: आदित्य सिंह 538, अंशु झा 537 और सोनू कुमार सिन्हा 518 अंकों के साथ हुए। आर्य समाज के प्रादेशिक प्रधान सह तीनों स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने सभी को बधाई दी।


संत मेरी गोरेट्टी गर्ल्स हाई स्कूल का परिणाम भी बेहतर रहा। यहां से कुल 412 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, इसमें 396 सफल हुई। । स्कूल की शिक्षिका प्रभारी सिस्टर मोनिका ने बताया कि आंचल कुमारी 594 अंकों के साथ टापर हुई। अंकिता कुमारी 589 तथा प्रगति विश्वकर्मा 584 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। संत जोसेफ स्कूल से कुल 162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें 157 सफल हुए। 81 प्रतिशत अंकों के साथ आलोक कुमार दुबे स्कूल टापर बने। गुरुनानक मिशनहाई स्कूल से कुल 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 69 सफल हुए। अनीष कुमार मौर्य 560 अंकों के साथ स्कूल टापर बने। जोहरमल जालान इंस्टीट्यूशन स्कूल से कुल 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, इसमें 34 सफल हुए। उदय गुप्ता 365 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे।
मणिमाला गर्ल्स हाई स्कूल से कुल 62 छात्राओं ने परीक्षा दी, इसमें 60 सफल रही। शिल्पा दास 665, स्नेहा बर्मन 641 तथा अर्चिता माजी 630 अंकों के साथ स्कूल टापर रही। उषाग्राम ब्वायज स्कूल से कुल 65 में 54 परीक्षार्थी सफल हुए। ब्रतो राय 673, शिवशंकर गोराई 437 तथा जीत दास 436 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल से कुल 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 54 सफल हुए।अभ्र मल्लिक 634 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे।

Leave a Reply