ASANSOL

Asansol : ईवनिंग वॉक पर निकली महिला के सोने की चेन छिनतई

बंगाल मिरर,आसनसोल : आसनसोल शहर के आरा डंगाल इलाक़े से महिला से सोने की हार छिनताई की घटना सामने आई है। यहाँ शाम को अपने पति के साथ ईवनिंग वॉक पर गई महिला के गले से सोने की चेन कि छीनतई का मामला सामने आया है।

महिला ने बताया की अचानक से बाईक सवार तीन युवक आए और उनपर झपट्टा मार कर चेन छीनने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के विरोध के बाद महिला की साड़ी तक फट गई और उसके गले पर चोट के निशान भी पड़ गए है। बहरहाल पीड़ित महिला द्वारा मामले की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाने में की गई है। पुलिस की ओर से मामले कि जाँच कि जा रही है।

Leave a Reply