ED ने रूजीरा बनर्जी से कोयला मामले में करीब साढ़े 3 घंटे की पूछताछ
बंगाल मिरर, एस सिंह: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से कोयला मामले में करीब साढ़े तीन घंटे की पूछताछ। रुजीरा बनर्जी 04:20 बजे मुस्कुराते हुए ईडी ऑफिस से बाहर निकलीं। हालांकि उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला। हाथ जोड़कर कार से बाहर निकली।



ईडी के समन का जवाब देते हुए अभिषेक घरनी गुरुवार को तय समय से डेढ़ घंटे बाद सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची। गुरुवार की दोपहर करीब 12:05 बजे वह घर से निकली था। दोपहर करीब 12:31 बजे ईडी ऑफिस पहुंची। रुजीरा काले शीशे की कार से सीजीओ पहुंची। सूत्रों के मुताबिक ईडी दफ्तर जाने से पहले वकील की सलाह ली थी ईडी ने उन्हें करीब 3 पन्नों का सवाल पूछा वह शाम करीब 4:20 पर निकली पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिए बिना ही हाथ जोड़ कर चली गई
इत्तेफाक से पिछले सोमवार को दुबई जाते समय इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया। कार्यालय के अधिकारियों ने कथित तौर पर उसे रोक लिया। रुजीरा को बताया गया कि वह विदेश नहीं जा सकतीं। हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी विदेश यात्रा में कोई बाधा नहीं है. फिर उसके बाद ही ईडी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था।
- প্রকাশ্য রাস্তায় আক্রান্ত, হুমকির মুখে কাজি নজরুল বিশ্ববিদ্যালয়ের ডিন
- Asansol : Railpar में फर्जी अगरबत्ती कारोबार का भंडाफोड़
- Asansol : KNU के डीन और कर्मी को दिनदहाड़ी धमकी, हड़कंप
- SAIL ISP में भी अनाधिशासी कर्मचारी संघ बनेगा ? यूनियनों के लिए खतरे की घंटी !
- राइजिंग आसनसोल आयोजित करेगा जॉब फेयर, रजिस्ट्रेशन महालया से : जितेन्द्र तिवारी