SAIL ISP ने Abhinav Shaw को किया सम्मानित
आसनसोल के युवा शूटर ने विश्व कप में जीते पदक
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP ने Abhinav Shaw को किया सम्मानित। आसनसोल के युवा शूटर ने विश्व कप में जीते पदक। कल शाम आईएसपी सेल बर्नपुर कार्यालय में निदेशक प्रभारी बीपी सिंह और आईएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा युवा प्रतिभा और स्वर्ण पदक विजेता अभिनव साव को सुहल जर्मनी में आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग जूनियर में मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया।














सेल आईएसपी निदेशक प्रभारी बी पी सिंह ने कहा कि अभिनव शिल्पंचल के लिए गर्व है। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अभिनव के माता प्रियंका बनर्जी साव पिता रूपेश साव भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अभिनव साव ने जूनियर विश्वकप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है
- युवा व्यवसायी व समाजसेवी आशीष पटेल ने विभिन्न स्थानों पर फहराया गया तिरंगा
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया







