ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP ने Abhinav Shaw को किया सम्मानित

आसनसोल के युवा शूटर ने विश्व कप में जीते पदक

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP ने Abhinav Shaw को किया सम्मानित। आसनसोल के युवा शूटर ने विश्व कप में जीते पदक। कल शाम आईएसपी सेल बर्नपुर कार्यालय में निदेशक प्रभारी बीपी सिंह और आईएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा युवा प्रतिभा और स्वर्ण पदक विजेता अभिनव साव को सुहल जर्मनी में आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग जूनियर में मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया।

सेल आईएसपी निदेशक प्रभारी बी पी सिंह ने कहा कि अभिनव शिल्पंचल के लिए गर्व है। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अभिनव के माता प्रियंका बनर्जी साव पिता रूपेश साव भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अभिनव साव ने जूनियर विश्वकप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है

Leave a Reply