ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा का रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बस्तीन बाजार इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 80 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था इसके बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि 11 जून से 18 जून तक रक्तदान सप्ताह का पालन किया जा रहा है इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा इसे वहां रक्तदान सप्ताह के रूप में मना रही है इसी सप्ताह के पहले दिन यानी 11 जून को आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां संगठन से जुड़े सदस्यों और अन्य लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य इस गर्मी में ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को पूरा करना है ।

उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक से उनके पास फोन आया था जिसमें इस तरह के आयोजन करने का अनुरोध किया गया था इसके बाद ही इस शिविर को लगाने का फैसला किया गया उन्होंने कहा कि यह शिविर काफी सफल रहा जिसमें रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी भी आए थे और उन्होंने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की।

मौक़े पर आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, तृणमूल कांग्रेस वार्ड 44 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिमल जालान, पुतुल भाई, श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के अरुण पंसारी, अरुण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत के पूर्व अध्यक्ष एवं अनुशासन कमेटी के चेयरमैन अनिल मोहंका, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत (मण्डल V) के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केडिया, निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, विनय मिहारिया, संजीव मिहारिया, चंदन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विकाश जालान, बिकाश अग्रवाल, विवेक खैतान, आदित्य केडिया, राहुल मिहारिया, विवेक अग्रवाल, हर्ष खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल सहित कई और ऊर्जावान सदस्य मौदूज थे।

Leave a Reply