The IISCO एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड चुनाव 43 सीटों पर 139 ने भरा पर्चा
कल नामांकन वापसी का अंतिम दिन इसके बाद जारी होगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: The IISCO एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है 43 सीटों के लिए कुल 139 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं सभी यूनियनों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं कल नामांकन वापसी का अंतिम दिन है इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी । The IISCO एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का चुनाव इस बार 5 जुलाई को होगा उसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था।













आज नामांकन पत्रों की जांच की गई उसके बाद उम्मीदवारों की वैध सूची जारी कर दी गई 13 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है दोपहर बाद विद्वानों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी इसके बाद विभिन्न विभागों में 5 जुलाई को मतदान होगा गौरतलब है कि आईएसपी का सबसे बड़ा को-ऑपरेटिव है उसके सदस्यों की संख्या 4000 से अधिक है। इस कोऑपरेटिव पर इंटक समर्थित बोर्ड का कब्जा था। निवर्तमान सचिव गोधन सिंह ने कहा कि इस बार भी यहां उनलोगों का कब्जा होगा क्योंकि वह लोग कर्मचारियों की सेवा करते हैं वह लोग लगातार बेहतर सेवा देते आए हैं उन्हें भरोसा है कि इस बार भी कर्मचारी उन लोगों को पूर्ण समर्थन देंगे। वहीं दूसरी और माना जा रहा है कि इस बार मुकाबला काफी कड़ा होगा क्योंकि इंटक के अलावा बीएमएस सीटू, HMS सभी ने अपने अपने प्रत्याशी चुनाव में दिए हैं। कुल 141 लोगों ने पर्चा लिया था लेकिन इनमें से 139 ने ही नामांकन किया है
इसके चुनाव को लेकर विलंब किया जा रहा था जिसके बाद हाईकोर्ट में मामला गया हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुए चुनाव घोषित किया गया है इस चुनाव में कुल 43 डेलीगेट चुने जाएंगे इसमें 37 सामान्य श्रेणी के 4 महिलाएं और 2 अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं।
- জামুড়িয়ায় জাতীয় সড়ক অবরোধ, পানীয়জলের দাবিতে রাস্তায় নেমে বিক্ষোভ, উত্তেজনা
- এসআইআর পশ্চিম বর্ধমানে বিলি ৮৬ শতাংশ ইনুমেরেশন ফর্ম, সর্বদলীয় বৈঠকে ডিএম
- Paschim Bardhaman SIR अब तक 86% फॉर्म वितरित
- Raniganj Accident : कार के उड़े परखच्चे, तीनों यात्री सुरक्षित
- চেপ্টে গেল চারচাকা, অল্পের জন্য প্রাণে রক্ষা

