ASANSOL

शांति देवी क्रिकेट एकेडमी द्वारा फिटनेस कैंप का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के धादका स्थित एनसी लाहिड़ी स्कूल मैदान में शांति देवी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय फिटनेस कैंप का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इसमें झारखंड से कोच महादेव सिंह बच्चों को फिट रहने के गुर सिखाया।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस तरह के क्रिकेट एकेडमी से यहां के बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखने में सुविधा हो रही है। खेल में स्वस्थ रहना जरूरी है। उन्हें फिटनेस का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि आगे चलकर वह बड़े खिलाड़ी बन सकें। इस पर शांति देवी क्रिकेट एकेडमी के बालगोविंद मुकीम, संजय गुप्ता, मुख्य कोच श्यामनंदन प्रसाद, कोच संदीप दास, हिमांशु मुकीम, असलम परवेज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply