ASANSOL

Murder Scene Reconstruction : डामरा के रघुनाथ ने दिखाया कैसे की थी भाजपा के राजेन्द्र की हत्या

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  भाजपा नेता राजेंद्र साव की हत्या के डेढ़ माह बाद पुलिस को मिली बड़ीसफलतारानीगंज थाना क्षेत्र के रानीसायर प्रमुख राजेंद्र साव ( 40 ) हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी रघुनाथ कर्मकार ने इस कांड को अंजाम देने के लिए महिशिला निवासी शुभम राय उर्फ रियान से पिस्तौल लिया था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है, दोनों ही पुलिस रिमांड में है. पुलिस ने रघु से लूट का कुछ पैसा भी बरामद किया है. यह हत्या पैसे के लिए हुई, अब तक यही बात सामने आयी है. रविवार को रघुनाथ को लेकर घटना का पुनर्निर्माण कराया गया। इस दौरान रघुनाथ ने दिखाया किया कैसे उसने राजेन्द्र की हत्या की थी,

मामले की जांच के दौरान पूछताछ में एक व्यक्ति ने रघुनाथ कर्मकार का नाम बताया. इसकी भी जांच शुरू हुई. यह व्यक्ति फरार हो चुका था.यहाँ पुलिस का शक और मजबूत हो गया. एनएच पर लगे सारे सीसीटीवी फुटेज संसग्रह किया गया. जिसमे एक जगह रघुनाथ का कांड से पहले और बाद का आने-जाने का फुटेज मिला. कैप पहना था, सनग्लास लगाया था, थी. इसी क्रम में उसके कुछ करीबियों साबिर और प्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी हुई. साबिर ने बताया कि रघुनाथ ने उससे पिस्तौल की गोली ली थी. प्रकाश ने बताया कि उसने शुभम राय को एक पिस्तौल दी गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र की दिनदहाड़े चांदा मोड़ के पास हाइवे पर स्कार्पियो मेंगोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply