BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

बर्नपुर रिवरसाइड चित्तरंजन’ में ‘विश्व योग दिवस’ का भव्य आयोजन

बंगाल मिरर, चित्तरंजन : योग से बड़ा कोई ऐश्वर्या नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं। बुधवार को ‘बर्नपुर रिवर साइड स्कूल, चित्तरंजन’ के अलौकिक प्रांगण में ‘विश्व योग दिवस’ का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं शपथ ग्रहण के साथ किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक नृत्य का सुंदर प्रदर्शन हुआ ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘मास योगा’ (Mass Yoga) जिसमें प्राचार्या महोदया सहित छात्र – छात्राओं ,शिक्षक- शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया । विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने विभिन्न करताबों एवं भाव – भंगिमाओं के माध्यम से योग दिवस को जीवंत प्रस्तुत किया । छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा, यही हमारी कामना है ।

Leave a Reply