ASANSOL-BURNPUR

Burnpur : सांसद की उपस्थिति में मेधावियों का सम्मान

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :बर्नपुर छात्र युवा सांस्कृतिक परिषद के तरफ से आज भारती भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के जरिए इस साल कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही इस जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी नेता अशोक रुद्र, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी पूर्व विधायक स्वरावली पार्षद सोना गुप्ता अनूप माजी आदि ने संयुक्त रूप से किया।

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी को सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा की कहीं भी कमी नहीं होती जरूरत है तो उनको हौसला देने की और आज के इस आयोजन के जरिए जिस तरह से युवा प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की जा रही है इसके लिए उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश का भविष्य निखरेगा।

Leave a Reply