ASANSOL

खुशविंदर नौल ‘मिंटू’ जी नहीं रहे

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : नहीं रहे हर दिल अज़ीज़, हरमन प्यारे खुशविंदर नौल ‘मिंटू’ जी ।  चेहरे पर सदा रहने वाली मुस्कान और दिल में सभी के लिए प्यार, यही थी खुशविंदर नौल ‘मिंटू’ जी की पहचान जो उनके संपर्क में आने वाले हर शख्श के दिल में पहली मुलाकात में ही अपनी जगह बना लेती थी। 

बाबा हरदेव सिंह जी, माता सविंदर हरदेव जी और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का वरदहस्त हमेशा उनके सर पर रहा। उनकी विनम्रता, निष्ठा और आज्ञाकारिता ने उन्हें गुरु सेवा और भक्ति के ऊँचे मुकाम पर पंहुचाया। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर ने सभी को स्तब्ध किया । वो नजरों से भले ही ओझल हुए हैं लेकिन उनकी यादेँ सदा-सदा के लिए जहन में हैं, रहेंगी और सतगुरु की सेवा का जज्बा पैदा करती रहेंगी।

Leave a Reply