ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Panchayat Election News : आये थे बूथ लूटने, जान बचाकर भागे, नेताओं की पिटाई, फायरिंग का आरोप

बंगाल मिरर, रानीगंज : Panchayat Election News : आये थे बूथ लूटने, जान बचाकर भागे। रानीगंज के जेके नगर इलाके में मतदान के अंतिम क्षण में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां शासक दल पर स्थानीय लोग भारी पड़ गये। यहां बाहर से कुछ लोग बूथ लूटने के लिए आये थे। तभी गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गये। उनलोगों ने बाहरी लोगों पर लाठी – डंडों और रड से हमला कर दिया। इस दौरान कईयों की जमकर पिटाई भी की। जिसके बाद बूथ लूटने के लिए आये लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। वहीं इस दौरान फायरिंग करने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रशासन ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है। लेकिन घटनास्थल पर खोखा पाया गया है।

सीपीएम के सागर बनर्जी ने कहा कि टीएमसी बाहरी लोगों को यहां बूथ लूटने के लिए आई थी। यहां फायरिंग भी की गई। पुलिस को बुलाने पर पुलिस ने सिर्फ भीड़ को हटाया। उनलोगों की मांग है कि जो भी दोषी यहां शामिल थे, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। टीएमसी यहां बाहर से गुंडा वाहिनी लाकर बूथ लूटने आई थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।वहीं टीएमसी नेता तपन मुखर्जी का आरोप है कि उनके समर्थकों पर सीपीएम के लोगों ने हमलाकर बुरी तरह से पिटाई कर दी। वह वाहन लेने आये तो उनपर भी हमला किया गया।

Leave a Reply