ASANSOL

आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सावन मेला का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आगामी 13 जुलाई को सावन मेला मानसून मनोरंजन फेस्ट 2023 का आयोजन आसनसोल क्लब में किया गया। इसका उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल चैंबर के सलाहकार नरेश अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस संबंध में समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी मधु डुमरेवाल एवं अध्यक्ष निधि पसारी ने ने कहा कि सावन मेला – मानसून मनोरंजन फेस्ट 2023 एक फैशन और लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी है । जिसमें विभिन्न स्टाल्स लगाए गये हैं। इस मेले में फैशन शापिंग, मनोरंजन और गेम जोन, फूड कार्नर, निःशुल्क लाटरी कूपन , बच्चों के गतिविधि, फ़ैंसी ड्रेस , चित्रकारी उपहार एवं विभिन्न पुरस्कार आदि आकर्षण के हैं। इस मेले के माध्यम से, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति महिला उद्यमियों एवं लघु उद्योगों को सशक्त करने मे समर्थन देती है। इसमें डिजाइनर राखी, कपड़े, आभूषण, हस्तशिल्प, उपहार, घर सजावट, बेकरी आइटम्स और अन्य वस्त्रादि शामिल हैं।

इस दौरान रेखा गाड्डीवान,  गुंजन अग्रवाल, पूनम गोयल, सिल्की मस्करा, निर्मला गुटगुटिया, रंजना अग्रवाल, रचना माखरिया, चित्रलेखा माखरिया, स्नेहा खेमानी, रश्मि अग्रवाल, सोनल गाड्डीवान, वंदना अग्रवाल, रोशनी जालान, मीनाक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *