ASANSOL

Lions द्वारा घाघरबूढ़ी मंदिर में वाटर कूलर का मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब ऑफ़ आसनसोल यूथ द्वारा शनिवार को मां घाघरबूढ़ी मंदिर के प्रांगन में शीतल पेयजल मशीन स्थापित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़कर, फीता काटकर एवं एक ग्लास पानी पीकर उद्घाटन किया। इससे पहले मंत्री मलय घटक ने घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।

मंत्री मलय घटक ने लायंस क्लब ऑफ़ आसनसोल यूथ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कामों की सरहाना करते हुए कहा कि मां घागड़ बुड़ी मंदिर में रोजाना लाखों लोग आसनसोल सहित अन्य राज्यों से भी मां के दर्शन के लिए आते है। यहां शीतल पेयजल मशीन स्थापित करने से इस गर्मी में यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिर्वाण दास उर्फ़ अनिमेष, पार्षद अर्जुन माझी, लायंस क्लब के नबारुण गुहा, शेख मोईनुद्दीन, शिबाराम पारीख, लता चोपरा, कावेरी मित्रा, समीर राय, मो. आई अख्तर, आशीष, बरुन, बुश्रह, गोविंद, अनिर्बान, राजवीर, बिजय और सजल मोजूद रहें।

Leave a Reply