ASANSOL

Asansol के उपमेयरों को विभागों का आवंटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Deputy mayors of asansol ) Asansol के उपमेयरों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। इसके पहले 5 मेयर परिषद सदस्यों के विभागों का बंटवारा  किया गयाथा। आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के शपथ लेने के करीब 4 महीने के बाद मेयर परिषद का गठन हुआ  था।  वहीं करीब एक साल बाद दोनों उपमेयरों ने शपथ ली थी। आज मेयर बिधान उपाध्याय ने दोनों उपमेयर के विभागों का निर्देश जारी कर दिया। वहीं जिन विभागों का आ‌वंटन किसी को नहीं किया गया है, वह फिलहाल मेयर के पास ही रहेंगे। इसमें जलापूर्ति, प्लान, टैक्स जैसे प्रमुख हैं।

  • अभिजीत घटक, उपमेयर – होर्डिंग और स्ट्रीट लाइट
  • वसीम उल हक, उपमेयर — अल्पसंख्यक विभाग, पार्कों रकरखाव और पार्किंग जोन
  •  सुब्रत अधिकारी, मेयर परिषद सदस्य – शिक्षा
  • मानस दास मेयर परिषद सदस्य – – सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
  • दिव्येंदु भगत मेयर परिषद सदस्य – – स्वास्थ्य
  • गुरुदास चटर्जी मेयर परिषद सदस्य –– स्पोर्टस एंड कल्चर
  • इंद्रानी मिश्रा मेयर परिषद सदस्य –– एनयूएलएम

Leave a Reply