ASANSOL-BURNPUR

विवेकानंद गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट की चैंपियन श्याम मेटालिक 

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर की बीयूसी मैदान में प्रगति सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से आयोजित विवेकानंद गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में आसनसोल की श्याम मेटालिक चैंपियन रही। रविवार को खेले गएफाइनल में श्याम मैटेलिक ने धनबाद एएफ को 1-0 से हरा दिया

फाइनल के पहले स्वामी भक्तिमान महाराज जी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही खिलाड़ी और कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, व्यवसायी एवं समाजसेवी विश्वजीत घांटी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबालर गौतम दत्ता, कंकन घोष, कृष्णेन्दु राय, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, सचिन राय, पीके ठाकुर, डा. गौतम बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply