ASANSOL

रेलपार में तृणमूल का मोमबत्ती जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल : मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार और जातिगत हिंसा के विरोध में कल शाम 29 नंबर वार्ड से एक तृणमूल कांग्रेस द्वारा मोमबत्ती जुलूस निकाला गया ।जिसमें वार्ड के सभी महिला पुरुष के सहयोग से ए TMC वार्ड पूर्व अध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व में तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के साथ रैली निकाला गया।

राजा गुप्ता ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के साथ अमानवीय आचरण किया गया उससे पूरी इंसानियत शर्मसार है उन्होंने कहा कि मणिपुर में सिर्फ महिलाओं को निर्वस्त्र करके उन पर अत्याचार नहीं किया गया था यह अत्याचार पूरी नारी जाति पर किया गया इसी के खिलाफ आज यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा मणिपुर की भाजपा सरकार की तीव्र निंदा करते हुए इस विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज मणिपुर सहित पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित हैं उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे का मजाक बन गया है जिसमें उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज भाजपा के नेतृत्व में देश के किसी भी हिस्से में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मौन है।

Leave a Reply