ASANSOL

Asansol : डेली रेटेड कर्मियों ने घेरा नगर निगम मुख्यालय सड़क जाम

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : डेली रेटेड कर्मियों ने घेरा नगर निगम मुख्यालय सड़क जाम। आसनसोल नगर निगम द्वारा कल ही वोट बैठक में निगम के अस्थाई कर्मियों के वेतन वृद्धि का फैसला लिया गया था लेकिन इसके लागू होने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है निगम के डेली रेटेड सफाई कर्मी एवं रखरखाव से जुड़े कर्मियों में उनके वेतन वृद्धि को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।

आंदोलन कर रहे कर्मियों का कहना है कि उन्हें मात्र ₹8 रोजाना दिया जा रहा है जिससे महीने में सिर्फ 200 से ढाई ₹250 बढ़ेंगे वही पार्षदों का भत्ता ₹2700 बढ़ गया। महंगाई के दौर में इस मामूली वृद्धि से क्या होगा उन लोगों को कुछ सम्मानजनक वृद्धि किया जाए विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इन कर्मियों को कुछ लोगों ने भड़काने का काम किया है जिनके कारण यह लोग आंदोलन पर उतर आए हैं दूसरी और मेयर ने भी सख्ती से निपटने के संकेत दिए हैं

घटना की जानकारी पाकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक सेनेटरी विभाग के एमएमआईसी मानस दास एम एम आई सी गुरदास चटर्जी आसनसोल नगर निगम पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास करने लगे पत्रकारों से बात करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कल की बोर्ड मीटिंग में इन अस्थाई सफाई कर्मियों का वेतन 317 रुपए से बढ़ाकर 325 रुपए किया गया है लेकिन इनकी मांग है कि यह 640 रुपए करना होगा

अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि 640 रुपए पूरे भारत में कहीं भी अस्थाई कर्मियों को नहीं दिया जाता और आसनसोल नगर निगम के लिए भी यह संभव नहीं है उन्होंने कहा कि जो वेतन बढ़ाया गया है उसके लिए ही आसनसोल नगर निगम पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा लेकिन जो लोग सेवा दे रहे हैं उनकी तरफ देखना भी आसनसोल नगर निगम का कर्तव्य है इसलिए यह बढ़ोतरी की गई है उन्होंने कहा कि 2011 में इन सफाई कर्मियों को बिरासी रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलता था आज वह बढ़कर 317 रुपए हुआ है और कल से 325 रुपए कर दिया गया है

Leave a Reply