ASANSOL

Asansol में बड़े उद्योग की जरूरत, बाजार की स्थिति दयनीय : झा

चैंबर सचिव ने उद्योग मंत्री को दिया पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग की मंत्री डा. शशि पांजा को सोमवार को अंडाल एयरपोर्ट में कार्यक्रम के दौरान एक पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आसनसोल क्षेत्र की दयनीय स्थिति की ओर उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है । अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि इस क्षेत्र में कोई भी बड़ा उद्योग न लगने के कारण यहां के बाजार की स्थिति बहुत ही दयनीय है । 

उन्होंने कहा कि कई बड़े – बड़े शोरूम आसनसोल में बंद हो रहें हैं । यहां दो- दो शापिंग माल है जिनकी अवस्था अच्छी नहीं है। सभी मल्टीप्लेक्स बंद हो गये हैं , जो चिंता का विषय है । उन्होंने चैंबर की तरफ से सुझाव दिया कि किसी बड़े उद्योग को आसनसोल में स्थापित किया जाय । उद्योग या बड़े शोरूम को कम से कम तीन से पांच साल तक प्रोत्साहन देने के लिए हर प्रकार के सरकारी करों में छूट का प्रावधान हो । आसनसोल बहुत ही पुराना बाजार है उसे व्यवस्थित करने की जरूरत है।आसनसोल में टेक्सटाइल उद्योग में रेडिमेड गारमेंट की बहुत संभावना है उस पर पहल होनी चाहिए ।

Leave a Reply