ASANSOL

Asansol : BJP कार्यालय के सामने फूंका पीएम का पुतला

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) मणिपुर की घटनाओं का विरोध करते हुए आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के हटन रोड मोड इलाके में एक विरोध सभा का आयोजन किया गया इसके उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता रैली की शक्ल में जीटी रोड के किनारे भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे और वहां पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका यहां पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतंडी, शाह आलम, मोहम्मद शाकिर ,राजद नेता नंद बिहारी यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे 

यहां पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा मणिपुर की घटनाओं के विरोध में केंद्र सरकार पर हमला बोला कांग्रेसियों ने कहा कि बीते 3 महीने से मणिपुर में अशांति फैली हुई है लेकिन केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन है उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहीं पर दंगे हो रहे हैं अशांति फैल रही है उन्होंने हरियाणा का हवाला देते हुए कहा कि वहां पर भी भाजपा की सरकार है बीते कुछ दिनों से वहां पर भी अशांति फैली हुई है उनका कहना है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे के लिए समाज को बांट रही है भारतीय समाज और लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक संकेत है 

उन्होंने आम जनता से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश से भाजपा को उखाड़ फेंके वहीं राजद नेता नंद बिहारी यादव ने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजराती आतंकवादी करार दिया जो भगवा की आड़ में देश में अशांति फैला रहे हैं ।

Leave a Reply