ASANSOL

पुलिस और व्यापारियों के बीच हो समन्वय बैठक, सीपी को जिला चैंबर का प्रस्ताव

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि दल आज नए पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर नये पुलिस आयुक्त को पुष्पगुक्ष एवं शॉल देकर उनका स्वागत किया। बातचीत में चैम्बर के सदस्यों ने कहा चूंकि उनको जिलों में और कमिश्नरेट में उच्च पदों पर रहते हुए कार्य करने का एक लंबा अनुभव है जिसका लाभ यहां के सभी लोगो के साथसाथ व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा। चूंकि ये कमिश्नरेट निकटवर्ती राज्य झारखंड की सीमा से सटा हुआ है इसलिए वारदात की आसंकाएँ बनी रहती हैं और इस वारदात पर लगाम लगेगी ऐसा चैम्बर के प्रतिनिधि दल का मानना है।

चैम्बर ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि कमिश्नरेट के अंतर्गत जो भी थाने आते हैं और उनके अंतर्गत अगर कोई व्यावसायिक संगठन है तो उनकी भी मासिक या त्रैमासिक बैठक होनी चाहिए साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट लेबेल मॉनिटरिंग कॉमेटी की तर्ज़ पर त्रैमासिक एक बैठक सभी चैम्बर और कमिश्नरेट के पुलिस पदाधिकारियों के बीच पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता में होनी चाहिए, जिससे सभी पक्षो में सामंजस्य बना रहेगा। इसके अलावा चैम्बर के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त को आश्वासन दिया कि जब भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी पश्चिम बर्धमान जिला चैम्बर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिदल में अध्यक्ष पवन कुमार गुटगुटिया, सचिव अजय कुमार खैतान, कोशाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव सचिन बालोदिया, जय प्रकाश डोकानिया, रवि मित्तल एवं संजय कुमार बाजोरिया थे।

Leave a Reply