ASANSOL

Asansol : सिग्नल में गड़बड़ी, फंसी रही 2 Rajdhani, Duronto Express

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) सोमवार शाम को पूर्व रेलवे के  आसनसोल रेलमंडल के बराचक जंक्शन के पास सिग्नल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण  करीब 40 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान अप की दो राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर करीब 40 मिनट खड़ी रही। वहीं ठहराव न होने के बावजूद दूरंतो एक्सप्रेस को रोका गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस भी विलंब से रवाना हुई।

बताया जाता है कि बराचक जंक्शन के पास सोमवार शाम को सिग्नल में गड़बड़ी होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। 12301 अप हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी तथा 12313 अप सियालदह – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। इस घटना के बाद रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply