ASANSOL

मेघदूत क्लब के शॉर्ट पिच क्रिकेट में जामुड़िया चैंपियन, बाराबनी रनर्स अप

तृणमूल जिला सचिव चंकी सिंह के नेतृत्व में किया गया आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के आराडांगा इलाके में मेघदूत स्पोर्टिंग क्लब द्वारा टीएमसी जिला सचिव सह समाजसेवी चंकी सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शार्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन टीएमसी जिला सचिव चंकी सिंह ने किया।इसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया

 इस मौके पर चंकी सिंह ने कहा कि आधुनिक हाईटेक युग में युवाओं को मैदान की तरफ वापस लाने के लिए मेघदूत स्पोर्टिंग क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।फाइनल मुकाबला जेएमडी क्लब जामुड़िया और जय मां तारा क्लब बाराबनी के बीच खेला गया। इसमें जामुड़िया की टीम चैंपियन बनी। विजेता को 10 हजार रुपये एवं ट्राफी तथा उपविजेता को 8 हजार तथा ट्राफी दी गई। इस मौके पर क्लब के मुकेश यादव, मनोज यादव, छोटू सिंह, युवा व्यवसायी शंकर चटर्जी रिजू, पटेल युवा मंच अध्यक्ष आशीष पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply