ASANSOL

Asansol Railpar : गारुई नदी में युवक डूबा तलाश‌ जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol Railpar : गारुई नदी में युवक डूबा तलाश‌ जारी। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार इलाके का युवक आज गारुई नदी में डूब गया। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। नदी में तलाशी अभियान जारी है आपदा प्रबंधन विभाग के टीम तलाश में जुटी हुई है मौके पर लोगों की भारी भीड़ में हो गई है।

बताया जाता है कि गारुई नदी में आज सुबह रेलपार सिद्दीकी ब्रिज के पास तीन युवक नहा रहे थे उसी दौरान एक युवक डूब गया जिसका नाम मोहम्मद आकिब बताया जाता है जिसकी उम्र लगभग 20 साल है वह स्थानीय निवासी है समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग नहीं चल पाया है वहीं राहत कार्य को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है

Leave a Reply