BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Accident : TMC ब्लॉक अध्यक्ष के पुत्र की मौत, पसरा मातम

बंगाल मिरर, देव भट्टाचार्य, आसनसोल : सालानपुर थानान्तर्गत जेमारी के निकट बाइक फिसलकर गिरने से युवक की मौत हो गई। जिसका नाम शेख शहनवाज ( 28 ) बताया जाता है। वह सालानपुर टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष सह जिला परिषद के सदस्य मो. अरमान का पुत्र था। सूचना पाकर आसनसोल जिला अस्पताल में मेयर बिधान उपाध्याय, तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, अड्डा के अध्यक्ष तापस बनर्जी, टीएमसी नेता भोला सिंह, शशिभूषण पांडे, मुकुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इस हादसे के बाद सालानपुर अंचल के टीएमसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बताया जाता है कि शहनवाज बाइक लेकर पेट्रोल पंप गया था। वहां से निकल जा रहा था। उसी दौरान बाइक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply