DURGAPUR

सरिया चोरी के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, दुर्गापुर पुलिस ने झारखंड से 3 को दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह : टीएमटी सरिया चोरी का गिरोह अब पुलिस के शिकंजे में है। दुर्गापुर के कोक वोवेन थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से 2 टन टीएमटी सरिया बरामद किया गया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पुलिस का दावा है कि ये तीनों दुर्गापुर से तस्करी कर लाए गए टीएमटी सरिया की बिक्री में शामिल हैं. वहीं इन तीनों पर जब्त ट्रक का नंबर बदलने और टीएमटी सरिया गायब करने का भी आरोप है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मन्नान अंसारी, राजेश कुमार महतो और नईम अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोग झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे दुर्गापुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और याचिका के आधार पर 8 दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस गैंग के साथ और कौन-कौन लोग हैं.

Leave a Reply