ASANSOL-BURNPUR

नवजवान क्लब सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी के दुर्गोत्सव के लिए खूंटी पूजा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर के नवजवान क्लब सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी के इस वर्ष के दुर्गोत्सव के लिए गुरुवार को लोअर रोड में खूंटी पूजा की गई। इसके साथ ही पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी सचिव उत्पल सेन डा. जितेंद्र पांडेय, डा. विश्वजीत मुखर्जी, निशिकांत सिंह, एटक नेता उत्पल सिन्हा, एचएमएस नेता मुमताज अहमद, बीएमएस नेता संजीत बनर्जी, मदन जायसवाल,, प्रबोध राय, पार्षद सोना गुप्ता, रंजीत भौमिक, राखी सेन आदि मौजूद थे।

इस बार नएथीमपर पूजा पंडाल के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का बजट रखा गया है। एमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि शिल्पांचल में यह कमेटी बेहतर पंडाल तैयार करती आई है। क्लब के सचिव उत्पल सेन ने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भीअलग तरीकेका पंडाल बनेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने प्रत्येक पंजीकृत पूजा कमेटी को विगत वर्ष से 10 हजार रुपये बढ़कर 70 हजार रुपये अधिक अनुदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के साथ सभी की भावना जुड़ी है। इस दौरान

Leave a Reply