ASANSOL

Jitendra Tiwari को लेकर बड़ा फैसला,‌ समर्थकों में खुशी की लहर

बंगाल मिरर, आसनसोल: Jitendra Tiwari को लेकर बड़ा फैसला,‌ समर्थकों में खुशी की लहर। कमल कांड में आसनसोल के पूर्व में जितेंद्र तिवारी को आसनसोल में प्रवेश करने को लेकर राहत मिल गई है। उन्होंने खुद एकृस पर बताया की हाईकोर्ट से उन्हें उनके प्यारे आसनसोल में प्रवेश की इजाजत मिल गई है उन्हें इसके आधिकारिक आदेश मिलने का सिर्फ इंतजार बाकी रह गया है।

https://x.com/JitendraAsansol/status/1701562132373094540?t=TLHeNgyo3-YwDqVmwgoYiA&s=08

गौरतलब है कि आसनसोल के आरके डंगाल में कंबल वितरण के दौरान हुई भगदड़ में 14 दिसंबर 2022 को तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी। इस मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने भाजपा पार्षद चैताली तिवारी, आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें से जितेन्द्र तिवारी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था । वहीं अन्य आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। उच्चतम न्यायलय ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी‌‌ कोई आसनसोल कोर्ट से उन्हें आसनसोल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

Leave a Reply