BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

पेट्रोल पंप कर्मियों पर तानी बंदूक, अफरा-तफरी, घटना CCTV में कैद

बंगाल मिरर, सालानपुर: सालानपुरइलाक़े में आज शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुँचे तीन युवकों  ने पेट्रोल भरवाने के तुरंत बाद पेट्रोल भर रही महिला कर्मी पर रिवाल्वर तान दिया। इसे देखकर वहां मौजूद महिला एवं एक अन्य कर्मी डरकर भागने लगे यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर आए और रुकने के बाद महिला पेट्रोल पम्प कर्मी से 55 रुपए का तेल भरवाया। जब महिला कर्मी उनकी गाड़ी में तेल भर रही थी उसी समय अचानक से  एक ने अपने कमर से बंदूक़ निकाला और महिला का बाल पकड़ कर उसकी कनपटी पर तान दिया। महिला और वहाँ तैनात एक एक कर्मी किसी तरह से वहाँ से भाग गए।

 दावा किया जा रहा है  कि भागने के दौरान उनलोगों ने दो राउंड हवाई फ़ायरिंग की लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई । घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी सुकांत बनर्जी के नेतृत्व में सालानपुर थाना पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और मामले की जाँच कर रहे है। पुलिस पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर आरोपीयो की तलाश कर रहे है।

Leave a Reply