DURGAPUR

Durgapur Steel Plant विस्तारीकरण प्रोजेक्ट भूमि पूजन के दौरान बवाल, रणक्षेत्र, पथराव, आगजनी, लाठीचार्ज

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Durgapur Steel Plant विस्तारीकरण प्रोजेक्ट भूमि पूजन के दौरान बवाल, रणक्षेत्र, पथराव, आगजनी, लाठीचार्ज। दुर्गापुर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL )  के दुर्गापुर स्टील प्लांट विस्तारीक्रण प्रोजेक्ट के लिए बाउंड्री वाल का भूमि-पूजन होने से पहले ही हंगामा हो गया। अवैध रूप से रह रहे हजारों लोगों ने हमला बोल दिया।  अचानक बवाल होने पर सीआइएसएफ (CISF) जवानों ने लाठीचार्ज किया। इसकी चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए। घटना से आक्रोशित भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया। गाड़ी को तोड़ दिया। पथराव और आगजनी तक की गई। 

काफी देर तक बवाल होता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को वहां से खदेड़ा। किसी तरह मामला शांत कराया गया है, लेकिन वहां तनाव बना हुआ है।वहां के लोगों ने चेतावनी दी है कि वह लोग यहां से नहीं हटेंगे । उनका कहना है कि उनलोगों को बिना सूचित किये अचानक से बाउंड्री वाल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में वे लोग कहां जाएं। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के गेट नंबर-2 के सामने लगभग परिवार रहता है। वहीं इस हंगामे के बाद से डीएसपी प्रबंधन सकते में है।

दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) का  विस्तारीकरण प्रोजेक्ट आ रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार सुबह बाउंड्री वाल के लिए भूमि पूजन हो रहा था। डीआइसी, ईडी, सीजीएम समेत तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद थे प्रबंधन को पहले से आशंका थी कि हंगामा हो सकता है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया था। वहीं पूजा के दौरान ही हंगामा कर दिया गया। भीड़ से अधिकारियों-कर्मचारियों को बचाने के लिए सीआइएसएफ  ने लाठीचार्ज किया। इससे गुस्साए लोगों ने पथराव किया कर स्टेज को आग लगा दिया।

Leave a Reply