ASANSOL

लायंस क्लब यूथ ने हाकरो को दिया छाता

बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब यूथ की तरफ से रविवार को आसनसोल के बीएनआर इलाके में हाकरों को बड़ा छाता दिया। इस संबंध में लायंस क्लब कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इश्तियाक अख्तर ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल की तरफ से यह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट प चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत इन फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को को बड़ा छाता प्रदान किया जा रहा है। सब्जी विक्रेता धूप बारिश में बेहद कठिनाइयों के बीच अपना व्यापार करते हैं। इन व्यापारियों के आराम के लिए इनको यह छाता प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को करके वे लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं एक विक्रेता ने बताया कि उनका छाता खरीदने का समर्थ नहीं था। इस छाता काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान लायंस क्लब आसनसोल यूथ की ओर से अनिर्बाण राय, लायन विजय लायन बरुण अभीक आशीष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply