ASANSOL

हिंदी की दशा और दिशा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल गर्ल्स कालेज हिंदी विभाग एवं आतंरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी की दशा और दिशा विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई | कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलन एवं छात्राओं के स्वागत गीत के माध्यम से हुआ । उद्घाटन भाषण कालेज के उप प्राचार्य संदीप कुमार घटक ने दिया । स्वागत भाषण आतंरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक डा . बीरू रजक ने दिया । टीडीबी कालेज के सहायक प्रोफेसर डा. गणेश रजक ने कहा कि हिंदी हमें एकसूत्रता के बंधन में बांधती है । तकनीकी स्तर पर हमें मजबूती प्रदान करती है । हिंदी साहित्य सिनेमा और बाजार में तब्दील होकर विकसित हुई है ।

देशबंधु महाविद्यालय की डा. कल्पना पंत ने कहा कि हिंदी भाषा को वर्तमान दौर में कोई खतरा नहीं है । उसे बोलने लिखने पढ़ने वाले लोगो की संख्या आधी आबादी के लोग है। कोई चिंता की बात नहीं है। वह तो आम लोगों के हृदय की भाषा है । वही राजभाषा अधिकारी प्रमोद बर्मन ने कहा कि हिंदी राजभाषा के साथ साथ पूरे देश की भाषा है । आज वह समूचे विश्व में बाजार से जुड़ कर एक ब्रांड बन चुकी है। भारत सरकार भाषा के विकास के लिए कई तरह के उपक्रम चला रही है। विभाग के प्रधान डा. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी वैश्विक भाषा है। आज जितने भी काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे है यह हिंदी की ही उपलब्धि है । कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहा पोद्दार और श्रुति बर्मन ने किया ।वही धन्यवाद् ज्ञापन पूजा पाठक ने दिया। कार्यक्रम में छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply