ASANSOL

Shatrughan Sinha शामिल हुए इफ्तार पार्टी में

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज इस्माईल मक्का अपार्टमेंट में एक ईफ्तार पार्टी में पहुंचे यहां उन्होंने कई रोजेदारों के साथ ईफ्तारी की इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज वह यहां इफ्तार पार्टी में सम्मिलित होने आए हैं यह बहुत खुशी का मौका है कुछ दिनों बाद पवित्र ईद का त्यौहार भी मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि यह महीना बेहद पवित्र महीना है रमजान का महीना चल रहा है कल रामनवमी है उन्होंने प्रार्थना की की सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल और पूरे देश में सब स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें आपस में भाईचारा बना रहे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

उन्होंने कहा कि जब इस तरह का कोई कार्यक्रम होता है जहां सांप्रदायिक सौहार्द की बात होती है वह हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की कोशिश करते हैं पिछले साल दुर्गा पूजा में भी वह यहां पर आए थे उसके बाद जो ईद आई थी उसमें भी वह सम्मिलित हुए थे यही एक मौका था जिसमें वह सम्मिलित नहीं हो पाए थे इस साल यह भी पूरा हो गया जब वहां पर उपस्थित पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आज अभिषेक बनर्जी ने धरना मंच से कोलकाता में कहा है कि अगर राहुल गांधी का सांसद खारिज किया जा सकता है अधिकारी का सांसद क्यों नहीं होगा उन्होंने भी एक महिला के संबंध में टिप्पणी की है इस पर शत्रुघ्न सिन्हा की क्योंकि वह अभी एक धार्मिक अनुष्ठान में आए हैं वह किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

इस दौरान उपमेयर वसीम उल हक, पार्षद सीके रेशमा , रियाज खुशी, समाजसेवी अत्ताउल्लाह खान, फिरोज खान एफके आदि मौजूद थे।

Leave a Reply