ASANSOL

Asansol : फुटपाथ की बदहाली पर मेयर भी दंग, दिया अल्टीमेटम

मेयर के साथ चेयरमैन, उपमेयर एवं पूरी टीम रही मौजूद, विपक्षी पार्षद भी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News In Hindi )  आसनसोल  के मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आज  उच्च स्तरीय टीम ने आसनसोल बाजार के फुटपाथ का निरीक्षण किया। इस टीम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी तथा विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं फुटपाथ की बेहाल हालत देख कर मेयर भी दंग रह गये।  इस टीम के साथ आसनसोल दक्षिण थाने के आईसी कौशिक कुंडू तथा पुलिस के कुछ अधिकारी भी उपस्थित थे 

इन लोगों ने आसनसोल फुटपाथ के व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपनी दुकानों के सामने प्लास्टिक या अन्य किसी चीज से फुटपाथ को ना घेरे क्योंकि इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए यह अभियान चलाया गया इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज नगर निगम के पदाधिकारी अधिकारियों ने आसनसोल बाजार के फुटपाथ का जायजा लिया और फुटपाथ के व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपनी अपनी दुकानों के सामने से प्लास्टिक और अन्य चीजों को हटा लें ताकि फुटपाथ का इस्तेमाल करने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके बाद भी अगर फुटपाथ के व्यापारियों ने जरूरी कार्रवाई नहीं की तो आसनसोल नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जाएगी । 

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम नहीं चाहता कि किसी भी व्यापारी को कोई असुविधा हो लेकिन फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इस दौरान बाजार कोलकाता, एम बाजार को अवैध रूप से फुटपाथ दखलकर किये गये निर्माण को भी तोड़ने को कहा गया। फुटपाथ पर कहीं शटर तो कही टीन का शेड लगाकर किये गये कब्जा को तुरंत हटाने को कहा। 

Leave a Reply