ASANSOL

2024 लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम : अभिजीत घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के उषाग्राम स्थित गुजरात भवन  में युवा टीएमसी आसनसोल नार्थ ब्लाक एक और दो की रविवार को बैठक हुई । इसमें संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई । मौके पर आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष एवं उपमेयर अभिजीत घटक को ब्लाक अध्यक्ष पिन्टू कर्मकार और अर्जुन माझी ने सम्मानित किया। इस दौरान अभिजीत घटक ने कहा कि 2024 बहुत महत्वपूर्ण है। 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है। इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे पहले कार्यकर्ता संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। उसको जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी टीएमसी कार्यकर्ताओं की है। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के संशोधन का कार्य चल रहा है । इसे लेकर भी टीएमसी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा ताकि एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर न रहे। इस मौके पर आसनसोल ब्लाक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, भानू बोस, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष कौशिक मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply