ASANSOL

महावीर स्थान में 96 वें दुर्गोत्सव का होगा भव्य आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा , महावीर स्थान, जी.टी.रोड़, आसनसोल द्वारा रविवार रात्री महावीर ‌स्थान मंदिर प्रांगण मे संस्था का वार्षिक सभा का आयोजन किया गया । यह सभा श्री सोमनाथ गोराई की अध्यक्षता मे आरम्भ किया गया ।सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल ने पुरे वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया । इसके सभा का संचालन सचिव अरविंद साव ने किया । सर्वप्रथम उन्होंने संस्था की वर्षभर गतिविधियों का विवरण दिया । संस्था दुर्गापुजा, लक्की पुजा, छठ‌पुजा मे गंगा आरती का आयोजन, गुरनानक जयंती मे सेवा ‌शिविर लगाना, मंदिर के वार्षिक उत्सव का आयोजन करना, कम्बल, टोपी,चप्पल, मोजा वितरण, रक्तदान सेवा शिविर लगाना, रामनवमी सेवा शिविर का आयोजन करना, हनुमान जन्मोत्सव मे सहयोगी संस्था ‌के मिलकर उत्सव को करना, सावन मास मे रूद्राभिषेक एवं प्रतिदिन श्रृंगार करना, ‌कृष्णाजन्माष्टी उत्सव का आयोजन करना , बजरंग बली को चांदी का कवच पहनाना, राहगीरों के लिये ठंडा पानी मशीन जी.टी.‌रोड़ स्थित श्रमिक कृषिक भवन के बाहर लगाना , प्रतिदिन संस्कार संस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन उपलब्ध करवाना इत्यादि अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं समाजिक कार्यो मे अग्रसर रहती है ।

इस बार दुर्गापुजा के 96 वां वर्ष के उपलक्ष्य पर पुजा बहुत ही सुंदर , सात्विक एवं सुचारू से मनाने का निर्णय लिया गया है । चार दिन पुजा अर्चना के उपरांत प्रतिदिन 2500 लोगों को प्रसाद वितरण किया जायेगा । प्रतिदिन संध्या समय विशेष आरती आयोजन किया जायेगा । महादशमी के दिन विदाई आरती, अखाड़ा प्रर्दशन एवं सुंदर शोभायात्रा निकाली जायेगी ।
अंत मे अध्यक्ष श्री सोमनाथ गोराई ‌ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुये आगामी पुजा के शिल्पांचल वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी का मंगल हो ।


इस सभा को सफल बनाने के लिए श्री विनोद केडिया, श्री रविन्द्र पंसारी, मनोहर भाई पटेल, दिनेश गुप्ता, अनिल भगत, अरूण अग्रवाल, पारस सोनकर,राजीव सिह, अशोक अग्रवाल, हरिओम पाण्डेय, भुनेश भगत, प्रदीप वर्णवाल, सुरेंद्र वर्णवाल, रामेश भगत, विश्वजीत साहा, दिलबाग गंभीर, सीताराम बेड़िया, दीपक गुप्ता,मोहन गुप्ता, संजय जालान, शैलेन्द्र साव अशोक संथालिया
दीपक भगत, राजु वर्णवाल,लाली गुप्ति नीरज साहा, नवीन साहा, अंकित खेतान, आशीष भगत, विशाल जालान,अजय माखारिया, राजेश कुशवाहा, अरविंद सांतोरिया, सुमित सांतोरिया, मनीश गुप्ता, वरूण साहा, शंकर भगत, दीपू गुप्ता, अमन माखारिया, मंदिर पुरोहित सौरभ मिश्रा एवं
महिला समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें ।
संस्था के सदस्यों द्वारा समस्त शिल्पांचलवासियों आगामी दुर्गापुजा की हार्दिक शुभकामनाये । सभी से अनुरोध हे दुर्गापुजा मे मंदिर मे प्रतिमा दर्शन कर पुण्य के भागी बनें ।

Leave a Reply