PURULIA-BANKURAWest Bengal

Howrah Ranchi Vande Bharat Fare, Time Table, जानें सबकुछ

कोटशिला, पुरुलिया तथा चांडिल रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत समारोह

बंगाल मिरर, एस सिंह : Howrah Ranchi Vande Bharat Fare, Time Table, जानें सबकुछ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। इसमें  20898/20897 रांची – हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और पश्चिम बंगाल की दो राजधानियों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन कनेक्टिविटी बनी।  रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 27.09.2023 से शुरू होगा।वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है। यह रेल उपयोगकर्ताओं को अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। यह ट्रेन छात्रों, व्यापारियों, पर्यटकों और उद्यमियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन के दिन विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।


24.09.2023 को ट्रेन-02898 (रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल) का परिचालन का उदघाटन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर आद्रा मंडल के कोटशिला, पुरुलिया तथा चांडिल रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में कोटशिला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्वागत  विधायक/जयपुर नरहरि महतो, पुरुलिया स्टेशन पर सांसद/पुरुलिया ज्योतिर्मय सिंह महतो, विधायक/पुरुलिया सुदीप कुमार मुखर्जी, विधायक/काशीपुर कमला कान्त हासदा, विधायक/ पारा नादियारचंद बाउरी तथा चांडिल रेलवे स्टेशन पर सांसद/रांची संजय सेठ और विधायक/ईचागढ़ साबिता महतो ने किया। इस अवसर पर आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबधक सुमित नरूला एवं आद्रा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण,  तथा भारी मात्रा में आस पास के नागरिकगण उपस्थित थे।इस ट्रेन-20898/20897 (रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस) का नियमित परिचालन दिनांक- 27.09.2023 से शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी के दिन चलेगी।

Howrah Ranchi Vande Bharat Fare

रांची से हावड़ा का किराया चेयरकार में 1155 रुपये तथा एक्जीक्यूटिव क्लास में 2200 रुपये हैं। इसमें क्रमश: 142 और 175 रुपये कैटरिंग शुल्क शामिल है। लेकिन वापसी में यह किराया 1320 और 2395 रुपये हैं। इसमें क्रमश : 308 और 369 रुपये कैटरिंग शुल्क शामिल है। वहीं हावड़ा से खड़गपुर का किराया 605 और 1075, पुरुलिया का 1120 और 1985, टाटानगर का किराया 750 और 1460 रुपये हैं। वहीं टाटानगर से हावड़ा का किराया 830 और 1510 रुपये है।


Howrah Ranchi Vande Bharat Time Table

20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस:(सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) 20898 रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। रांची से खुलने के बाद मुरी 6 : 15 , कोटशिला 6 : 39, पुरुलिया 7 : 15 , चांडिल 7 : 56, टाटानगर 8 : 40और खड़गपुर में 10 : 30 बजे ठहराव होगा।  वापसी दिशा में, 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:50 बजे रांची पहुंचेगी। खड़गपुर में 17 : 18, टाटानगर 19 : 05, चांडिल 19 : 54, पुरुलिया 20 : 33, कोटशिला 21 : 14, मुरी 21 :38  बजे पहुंचेगी.



Leave a Reply