ASANSOL

Dengue से लड़ने के लिए क्रेडाई और एसीसीआई ने निगम को दी स्प्रे मशीन

बंगाल मिररर, आसनसोल : डेंगू के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल द्वारा  आसनसोल नगर निगम को  स्प्रे मशीन प्रदान किए गए आज12 मशीन प्रदान की गई बाकी की मशीन बहुत जल्द प्रदान कर दी जाएगी इस मौके पर  आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक अभिजीत एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रत अधिकारी मानस दास तथा समस्त पार्षदगण,  आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल की तरफ से सचिन राय, विनोद गुप्ता, गौरी शंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, मनोज तोदी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे 

इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कठिन समय में आसनसोल नगर निगम को यह स्प्रे मशीनेंं प्रदान की है उन्होंने कहा कि इसके जरिए डेंगू की रोकथाम में बहुत सहायता मिलेगी वही चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित सभी पदाधिकारीयों ने भी आसनसोल नगर निगम को यह मशीन प्रदान करने के लिए आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल को धन्यवाद दिया 

इस मौके पर आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल के सचिन राय और विनोद गुप्ता  ने कहा कि अभी डेंगू का कहर बरपा हुआ है ऐसे में  वाणिज्यिक संगठन होने के नाते समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियां को निभाते हुए उन्होंने आज इन मशीनों को प्रदान किया उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों संगठन आने वाले समय में भी आसनसोल नगर निगम तथा यहां की जनता के साथ हर मुश्किल समय में खड़े रहेंगे

Leave a Reply