ASANSOL

Wbsedcl अधिकारियों के साथ चैंबर की बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के भवन में विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की बैठक हुई। जिसमें विधुत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वजीत बागदी, डीई ( कामर्स ) चिरंजीत साहा,  मंडल प्रबंधक सुमन माजी, चैंबर अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ियां, सचिव शम्भू नाथ झा,  सलाहकार सत्यनारायण दारूका नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी विनय शर्मा , सुनित दास , मनीष  बगड़िया ,हरि अग्रवाल, अजय साहा , एवं अध्यन सदस्य मौजूद थे । आद उपस्थित थे  ।

Wbsedcl आगामी दिनों में पश्चिम बर्धमान में क्या-क्या करने जा रही है इसकी जानकारी चेम्बर सदस्यों को दी । साथ ही साथ सदस्यों की शिकायतों को भी सुना गया । RMBiswajitBagdi ने सदस्यों से अनुरोध किया की आप अपनी शिकायतों को लिखकर चेम्बर सचिव शम्भू नाथ झा को एक सप्ताह के अन्दर दें। उसके बाद बैठ कर इसका समाधान किया जायेगा ।

Leave a Reply