ASANSOL

Asansol : कोर्ट परिसर स्थित दुकान में भयावह आग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट परिसर में एसडीओ कार्यालय के पीछे एक दुकान में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में आसपास के दर्जनों दुकानें भी खाक होने से बाल-बाल बच गई। आग इतनी भयावह थी कि लकड़ी के दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। एक्साइज विभाग के कर्मी ने आग को देख पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जाता है एसडीओ कार्यालय के पीछे कोर्ट परिसर में ही ढेर सारी दुकानें हैं। वहां एक लकड़ी की सामग्री की दुकान भी थी। जहां भारी मात्रा में लकड़ियां रखी हुई थी उसी दुकान में किसी तरह से आग लग गई। जिसके बाद लकड़ियां धू-धू कर जलने लगी। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से बड़ा हादसा टल गया। वरना आसपास की दुकानें भी भस्मीभूत हो जाती.

Leave a Reply