दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया डीसीपी ने, दिये आवश्यक निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : दुर्गोत्सव के दौरान प्रशसान के निर्देशों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए आसनसोल हीरापुर थाना क्षेत्र में आयोजित हो रही दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण सोमवार को आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी के नेतृत्व में टीम ने किया। कमेटियों द्वारा आयोजित पूजा पंडालों में सरकारी गाइड लाइन एवं नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं इसकी जांच की । उनके साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231009-WA0110-500x283.jpg)
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। सभी ने सरकारी नियमों का पालन कर आयोजन कर रहे है। पंडाल को निर्देश का पालन सख्ती से करने को कहा जा रहा है। पुलिस की टीम प्रत्येक पूजा पंडालों की निरीक्षण कर सरकारी नियमों की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पूजा पंडाल तथा मूर्तियों का निर्माण ईको फ्रेंडली चीज़ों से करने की हिदायत दी गई । पर्यावरण को नुकसान पंहुचने वाले किसी भी उपकरण का इस्तेमाल न तो पंडाल न ही मूर्ति के निर्माण में किया जा सकता है । वहीं पंडाल और मूर्ति उच्चता के बारे ने भी निर्देश दिए गए। मूर्ति की उच्चता 20 फिट से ज्यादा और मूर्ति के ऊपर जो सुपर स्ट्रक्चर होता है उसकी उच्चता 40 फीट से ज्यादा नहीं ही सकती। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। प्रवेश और प्रस्थान के अलग अलग रास्ते होंगे और प्रस्थान का रास्ते को प्रवेश के रास्ते से बड़ा रखना होगा । हर पंडाल में अग्नि शमन यंत्र रखना होगा। कमिश्नरेट क्षेत्र में 1140 मान्यताप्राप्त पूजा आयोजित होगा।